धनबाद:फिर शुरू हो गई राजू चौक से श्रमिक चौक तक वाहनों की अवैध पार्किंग



*नगर निगम के अभियान की भी परवाह नहीं, कार्रवाई भी नदारद*


श्रमिक चौक पर सड़क किनारे खड़े वाहन

धनबाद शहर के राजू चौक से श्रमिक चौक की ओर जाने वाले मार्ग पर बड़े वाहनों की अवैध पार्किंग फिर शुरू हो गई है. यात्री बस, स्कूल बस, ऑटो सहित निगम की सिटी बसे भी खड़ी होंने लगी हैं. चार दिन पहले नगर निगम ने जो अभियान शुरू किया था,उसकी हवा निकल चुकी है. सड़क किनारे वाहनों के खड़े रहने से श्रमिक चौक पर लंबा जाम लग जाता है.

ज्ञात हो कि विगत गुरुवार को सड़क किनारे खड़े वाहनों के खिलाफ निगम के अधिकारियों ने अभियान चलाया था. करीब आधा दर्जन वाहनों के टायर से हवा भी निकाली गई थी. निगम के अधिकारियों ने ट्रैफिक और डीटीओ पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया था.


छह माह से श्रमिक चौक पर हो रही अवैध वसूली
वासेपुर गैंग के आगे निगम और ट्रैफिक विभाग की भी नहीं चलती है. दिन के उजाले में एक 60 साल का आदमी पुलिस के सामने ऑटो वालों से पैसा वसूलता है. यह काम हर दिन चलता है. दिन के अलावा रात में भी वसूली होती है. गैंग के डर से श्रमिक चौक का टेंडर भी कोई नहीं डालता है. पिछले साल एक शख्स ने टेंडर लेने की हिम्मत जुटाई थी. टेंडर ले भी लिया था. लेकिन गैंग के आगे उसकी एक नहीं चली. बाद में उसे गैंग के लोगों के साथ समझौता करना पड़ा था. अप्रैल 2022 से अभी तक निगम पांच बार टेंडर निकाल चुका है. परंतु कोई टेंडर लेने के लिये तैयार नहीं है.


श्रमिक चौक से नहीं हटा ऑटो स्टेंड
श्रमिक चौक पर जाम को देखते हुए नगर आयुक्त ने पिछले साल सड़क किनारे से ऑटो स्टेंड हटाने की बात कहीं थी. एक साल से ज्यादा समय बीत चुका है. लेकिन अभी तक स्टेंड हटाना तो दूर, उसके लिये जमीन तक नहीं देखी गई है. इधर छूट मिलने के बाद धनबाद से बोकारो, रांची, जमशेदपुर जानेवाली बसों का परिचालन दिन में भी होने लगा है. हालत यह है कि गया पुल से श्रमिक चौक तक जाम नजर आने लगा है. पहले इन रूटों से बसों का आगमन रात 9 बजे से सुबह 8 बजे तक ही होता था.

अभियान बंद नहीं हुआ है : प्रकाश कुमार
नगर निगम के सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार का कहना है कि अवैध पार्किंग के खिलाफ अभियान बंद नहीं हुआ है. आगे भी अभियान चलेगा. श्रमिक चौक का टेंडर नहीं हुआ है. अवैध वसूली की जानकारी मुझे नहीं है.

Related posts