धनबाद. जिला परिषद के सम्पूर्ण विकास हेतु मंगलवार को जिप अध्यक्ष, उपाध्यक्ष समेत सदस्यगणों ने उपायुक्त से मिलकर 12 सूत्री मांगपत्र सौपा.उपायुक्त को भूमाफियाओ द्वारा सरकारी जमीन पर किये जा रहे कब्जा पर रोक लगाने समेत 12 सूत्री मांगों में राज्य संपोषित योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्धाटन के शिलापट्ट पर स्थानीय जिला परिषद सदस्यों का नाम अंकित करने का निर्देश सभी विभागों को दिए जाने,2. अधिकारियों का जिला परिषद एवं जिला परिषद सदस्यों के प्रति जवाबदेही सुनिश्चित करने,3. ग्रामीण क्षेत्रों में किए जा रहे विकास योजनाओं एवं जनउपयोगी योजनाओं में जिला परिषद सदस्यों की भागीवारी सुनिश्चित करने,4. ग्राम पंचायत की योजनाओं की निगरानी हेतु सदस्यों को अधिकृत किया जाय।
5 धनबाद जिला को सूखाग्रस्त घोषित किया जाय। 6. जिला परिषद सदस्यों द्वारा अनुशांसित एवं ग्राम सभा से पारित प्रत्येक जिला परिषद क्षेत्र में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में 01 करोड़ की योजनाओं का कार्यान्वयन कराया जाय। 7. पंचायत राज अधिनियम के तहत 14 विभाग एवं 29 विषयों से संबंधित प्रत्यायोजित शक्तियों को जिला परिषद को सौंपा जाय। 8.धनबाद जिला अन्तर्गत भूमाफियाओं द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण पर रोक लगाया जाय। 9. गोविन्दपुर प्रखण्ड अन्तर्गत बड़ा पिछड़ी पंचायत अन्तर्गत छोटा पिछड़ी गाँव में बायो मेडिकल वेस्ट को बन्द किया जाय। 10,डीएमएफटी न्यास परिषद की बैठक में सभी जिला परिषद सदस्यों को आमंत्रित किया जाय। 11. जिला परिषद अन्तर्गत विकास योजनाओं के कार्यान्वयन हेतु पूर्णकालीक जिला अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता नियुक्त किया जाय। 12 ग्रीनकार्डधारियों का राशन चालू कराया जाय मांगे शामिल है.