वज्रपात से एक व्यक्ति की बोहा में हुई मौत



रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत

गोड्डा:पथरगामा प्रखंड के बोहा ग्राम में ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई! जानकारी के अनुसार स्वर्गीय नेमीचंद यादव के 58 वर्षीय पुत्र ईश्वर यादव भैंस चरा रहा था इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और मौके पर ही मौत हो गई l मृतक ईश्वर यादव के 3 पुत्र हैं और वह खेती कर अपना घर चला रहे थे l परिजनों का रो – रो कर बुरा हाल है l

Related posts