हजारीबाग/बरकट्ठा:- प्रखंड मुख्यालय के पंचायत भवन में बरकट्ठा मुखिया संघ अध्यक्ष बसंत साव ने फुटबाॅल खिलाड़ियों के बीच जर्सी का वितरण किया। उन्होंने कहा के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए इस प्रकार का कार्यक्रम हम सब को करना चाहिए। खिलाड़ियों की हौसला अफजाई के लिए मैंने खिलाड़ियों के बीच जर्सी वितरण किया।इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित जिप प्रतिनिधि केदार साव ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बरकट्ठा में खेल के विकास के लिए सभी जनप्रतिनिधि आगे आयें और समय-समय पर खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें सम्मानित करना आवश्यक है ।मौके पर जिप प्रतिनिधि केदार साव ,दीपक सोनी, जगदीश नायक सहित कई लोग मौजूद थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |