आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार 16 अक्टूबर को 6 वार्ड में कार्यक्रम होंगे आयोजित



राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम में रविवार को धनबाद नगर निगम के वार्ड संख्या 2 पानी टंकी छाताबाद, वार्ड 5 पावर हाउस छाताबाद, वार्ड 21 मध्य विद्यालय पंडित क्लिनिक रोड, बरटांड़, वार्ड 24 तहसील कचहरी हल्का 11 स्टील गेट तथा चिरकुंडा नगर परिषद के वार्ड संख्या 1 व वार्ड 2 के लिए टाउन हॉल चिरकुंडा में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

Related posts