निरसा के नया डागा काली मंदिर परिसर में भव्य बजरंगबली मंदिर हुआ प्राण प्रतिष्ठा -मनजीत सिंह



धनबाद निरसा के नया डांगा काली मंदिर परिसर में भव्य बजरंगबली मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा के साथ 351 कलश यात्रा निकालकर नगर भ्रमण करते हुए , बंगाल पाड़ा खास निरसा से निरसा बाजार सिनेमा हॉल रोड होते हुए मंदिर परिसर में सभी भक्त पहुंचे, जिसमें मुख्य रुप से पूर्व विधायक अरूप चटर्जी,भाजपा के वरिष्ठ नेता मुना सिंह,मधुरेंद्र गोस्वामी, ब्रजेंद गोस्वामी, लालू ओझा, शिवरतन प्रसाद मजनू बाउरी, मनोज सिंह,ललिता चौहान, स्वास्थ्य विभाग के धनबाद कांग्रेस के जिलाध्यक्ष डॉक्टर संतोष राय, बबलू दास, अरुण राय, अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संघ के राहुल पांडे, डाo रवि शर्मा, प्रणव सेनगुप्ता,मुख्य रूप से उपस्थित थे, मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मखू सिंह, एवं मनजीत सिंह ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया, पुरोहित रविंद्र पांडे की देखरेख में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य यजमान बबलू कुमार साव रहे, कलश यात्रा में सभी भक्तों ने बजरंगबली का गुणगान करते हुए हजारों की संख्या में मंदिर परिसर में उपस्थित थे, आज से भक्तों के लिए पूजा के लिए मंदिर खुल गया है,
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड

Related posts