कवातु 10 + 2 विद्यालय में सिर्फ दो शिक्षक, बच्चों की पढ़ाई बाधित – मुकेश उपाध्याय

संवाददाता -भास्कर उपाध्याय

आजाद दुनिया हजारीबाग – जिले के इचाक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कवातु 10+2 विद्यालय को सरकार के द्वारा अपग्रेड तो कर दिया गया पर कई वर्ष बीत जाने के बाद भी उच्च विद्यालय के लिए शिक्षकों की कमी आज भी जस की तस बनी हुई हैं। आज इसी विषय को लेकर पूर्वी पंचायत समिति सदस्य मुकेश उपाध्याय ने जिला शिक्षा अधिक्षक उपेंद्र नारायण से भेंट की। श्री उपाध्याय ने जिला शिक्षा अधिक्षक को एक आवेदन देकर कवातु 10+2 विद्यालय में शिक्षकों की कमी को दूर करने की मांग की है। उन्होने कहा की समाज व देश के विकास में शिक्षा की भूमिका सबसे अहम है तथा सरकार को बच्चों के उच्च एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। उन्होने कहा की कवातु 10+2 विधालय में सिर्फ दो शिक्षक हैं जिसमें एक अंग्रेजी तथा एक शिक्षक अर्थशास्त्र के हैं पर बाकी विषयों के लिए विद्यालय में कोई शिक्षक नहीं होने के कारण बच्चों के पठन पाठन बाधित हो रहा है। श्री उपाध्याय ने बताया की 10+2 में करीब तीन सौ से उपर बच्चे अध्ययनरत हैं। पंचायत समिति सदस्य ने विधालय बाकी विषयों के शिक्षकों की कमी को जल्द दुर करने की मांग की जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित ना हो।

Related posts