धनबाद.देश की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद पर मल्लिकार्जुन खड़गे के
निर्वाचित होने पर
धनबाद जिला कांग्रेस कमिटी ने रणधीर वर्मा चौक पर मिठाई बांटकर तथा आतिशबाजी के साथ ख़ुशी मनाई गई. इस अवसर पर धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ समर्पित सदस्य, राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे को एआईसीसी राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ.देश की लोकतांत्रिक परंपरा के अनुरूप चुनाव प्रक्रिया में जीत हासिल कर उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र वर्मा,सुल्तान अहमद खान, राजेश्वर सिंह यादव, योगिंदर सिंह योगी, प्रभात सिरोलिया,कुमार गौरव,प्रीतम रवानी,गोपाल चौधरी,मुख्तार खानदिनेश यादव, नवनीत नीरज,दीपक सिंह,भोला सिंह,लक्ष्मण तिवारी,संतोष राय,सुनील कुमार,दिनेश सिंह,महेश शर्मा,अशोक साव,संदीप कुमार,गुड्डू चौधरी,नाजिम,श्यामल भंडारी,अविनाश तिवारी,सोहैल अली,अमन प्रसाद , राजीव पांडेय,दीपक शर्मा एवं अन्य उपस्थित हुए।