मारवाड़ी युवा मंच कोल् सिटी शाखा ने मनाया दीपोत्सव की उमंग दिव्यांग बच्चों के संग



धनबाद:गुरुवार को मारवाड़ी युवा मंच धनबाद कोल् सिटी शाखा के द्वारा दीपोत्सव पर्व के साथ साथ राष्ट्रीय कार्यक्रम आनंद सब के लिये का आयोजन दिव्यांग बच्चों के स्कूल जीवन ज्योति स्कूल बेकार बांध,राजेन्द्र सरोवर के पास किया गया। स्कूल में बच्चों के साथ फुलझड़ी ओर दीपक जलाकर बच्चों के चेहरों पर खुशियाँ लाने का प्रयास किया गया ,ततपश्चात उन बच्चों के बीच सोनपापड़ी के 50 डब्बे ओर चिप्स ,चॉकलेट , बिस्किट, मोमबत्ती , पटाखे, और आइसक्रीम भी बाँट कर आनंद सब के लिये कार्यक्रम को पूरा किया गया। इन सब चीजों को प्राप्त कर बच्चे बहुत खुश थे। विकलांग बच्चों की स्कूल में दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान मारवाड़ी युवा मंच कोल् सिटी शाखा के अध्यक्ष विकास पटवारी ने कहा दीप से दीप जले तो हो दिवाली, उदास चेहरे खिले तो हो दिवाली, बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत, किसी के चेहरे पर खुशी हो तो हो दिवाली। कार्यक्रम को सफल बनाने में कार्यक्रम संयोजक शिव शंकर चौधरी,अध्यक्ष विकास पटवारी, सचिव नीरज अग्रवाल, शिव शंकर चौधरी ,प्रिंस कथुरिया , संजय पटवारी
राजेश भाई परकरिया ,राजीव गोयल,स्कूल की प्रिंसिपल ओर उनकी पूरी टीम का पूरा सहयोग रहा।

Related posts