झारखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर, मंगलवार, 15 नवंबर 2022, को न्यू टाउन हॉल में मध्याह्न 12 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसमें 600 से अधिक लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को लेकर आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की और कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में *आपूर्ति विभाग* द्वारा 60 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड, 10 लाभुकों को धोती साड़ी, *समाज कल्याण विभाग* द्वारा 50 लाभुकों को सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, 2 लाभुकों को व्हीलचेयर, 5 – 5 लाभुकों की गोद भराई व अन्नप्राशन, *कल्याण विभाग* द्वारा 7 लाभुकों के बीच सीएमईजीपी का प्रमाण पत्र व परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा।
साथ ही *सामाजिक सुरक्षा विभाग* द्वारा 50 लाभुकों को सर्वजन पेंशन योजना, 300 लाभुकों के बीच कंबल वितरण, *पशुपालन एवं गव्य विकास* द्वारा 3 लाभुकों के बीच गाय का वितरण, 2 लाभुक को बॉयलर कुक्कुट पालन योजना, *मनरेगा* अंतर्गत 50 लाभुकों को जॉब कार्ड दिया जाएगा।
*झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी* (जेएसएलपीएस) द्वारा चार – चार महिला समूह को चक्रिय निधि एवं सीआईएफ व कैश क्रेडिट लिमिट, 10 लाभुकों को फूलों जानो आशीर्वाद योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
*श्रम विभाग* द्वारा 2 – 2 प्रवासी मजदूर को निबंधन प्रमाण पत्र तथा मृत्यु या दुर्घटना सहायता योजना के तहत लाभ प्रदान किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में *जिला ग्रामीण विकास अभिकरण* (डीआरडीए) द्वारा 15 लाभुकों को बीच बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर आवास योजना, *अग्रणी बैंक प्रबंधक* द्वारा 10 – 10 लाभुकों को केसीसी व मुद्रा लोन, 5 लाभुकों को पीएमईजीपी तथा *मत्स्य विभाग* द्वारा एक – एक लाभुक को बायो फ्लॉक योजना और रीसक्युलाररी एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस 6 टैंक) व 7 लाभुकों को रीसक्युलाररी एक्वाकल्चर सिस्टम (आरएएस 7 टैंक) योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा न्यू टाउन हॉल परिसर में हेल्थ चेकअप एवं वैक्सीनेशन कैंप भी लगाया जाएगा।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में माननीय जनप्रतिनिधि, सभी जिला स्तरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |