धनबाद:आसन डाबर टुंडी रोड स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में मनीष कुमार सिंह ने अपनी पुत्री आकांक्षा कुमारी डीएवी स्कूल कोयला नगर, कक्षा 6 का जन्मदिन अपने पूरे परिवार के साथ मनाया
. मनीषा ने जन्मदिन यहां मनाने का प्रश्न पूछे जाने पर बताया कि उनके परिवार के सभी छोटे – बड़े सदस्यों का जन्मदिन या अन्य अनुष्ठान इसी आश्रम में आश्रय ले रहे वृद्धजनों की सेवा कर मनाते आ रहे हैं जिससे मेरे पूरे परिवार को और मुझे भी हार्दिक खुशी मिलती है मैं चाहती हूं कि मेरा हर जन्मदिन इस वृद्धा आश्रम में मने। मैं अपने फ्रेंड्स को भी परिवार के साथ यहां आने की सलाह देती हूं यहां के सारे वृद्धजन मुझे बेटी की तरह ही बहुत प्यार करते हैं और अपना आशीर्वाद देते है. आकांक्षा के पिता मनीष कुमार सिंह ने बताया उनका समस्त परिवार इस वृद्धाआश्रम में आश्रय ले रहे लोगों की सेवा के लिए वर्षों से आ रहे हैं. उन्होंने वृद्धजनों के लिए अध्यक्ष नौशाद गद्दी के संघर्षपूर्ण सेवा कार्यों की तारीफ की। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा अपने माता-पिता का हर परिस्थिति में सेवा करें. वृद्धा आश्रम में वृद्धजनों की सेवा में आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, बी सुधीर, डॉ. डी. सरण सक्रिय थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |