धनबाद विधानसभा अंतर्गत गोधर स्थित शहीद नेपाल रवानी मेमोरियल मिडिल हाई स्कूल में शहीद नेपाल रवानी की जयंती मनाई गई सर्वप्रथम शहीद पुत्र श्री अजय रवानी ने अपने पिता के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं सभी ने 2 मिनट का मौन रखकर के श्रद्धांजलि अर्पित किए वही अतिथि के रूप में पहुंचे झामुमो युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष श्री आकाश रवानी ने माल्यार्पण करके शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित कि श्री आकाश रवानी ने अपने संबोधन में कहा कि शहीद नेपाल बाबू झारखंड आंदोलन के अग्रणी नेता थे झारखंड के लौह पुरुष के नाम से प्रसिद्ध है वे हमेशा झारखंडीयों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करते थे उनका कहना था कि घर का पुरुष यदि शिक्षित होता है तो वह अपने जीवन काल को सार्थक बना लेता है लेकिन घर की महिलाएं अगर शिक्षित होती है तो आने वाले 7 नस्लों का विकास कर देती है इसीलिए महिलाओं की शिक्षा में भागीदारी अधिक होने से ही झारखंड और यह देश तरक्की की सीढ़ियां चढ़ेगा, शिक्षा ही वह हथियार है जिससे हर अन्याय और पाप का विनाश किया जा सकता है। मौके पर मुख्य रूप से प्रताप रवानी, संतोष रवानी, अवधेश पासवान, जितेंद्र महतो, भानु प्रताप सिंह, विक्रांत यादव, आशीष दुबे, चंचल मंडल, दिभाकर चौधरी, एवं अन्य उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |