धनबाद: हीरापुर दुर्गा मंदिर मैदान में श्री श्याम भक्त मंडल के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।जिसमें जय श्री शर्मा अध्यक्ष,मनोज खेमका महासचिव, मिट्ठू सरिया उपाध्यक्ष, एवं रोहित अग्रवाल कोषाध्यक्ष समेत श्री श्याम मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे। प्रेस वार्ता में संदीप कटेसरिया ने मीडिया को बताया की बाबा का गुणगान 17 नवंबर हीरापुर दुर्गा मंदिर के प्रांगण में बने भव्य पंडाल में करने का निश्चय किया गया।इस बाबत 2 महीनों से तैयारियां चल रही है और पिछले 1 महीने के सबसे बड़ी उपलब्धि में शहर के सारे तमाम श्याम भक्त इस आयोजन के लिए इकट्ठे हो गए और सवामणि भोग तथा अपनी सदस्यता के लिए अपनी स्वीकृति दी। उन्होंने कहा श्री श्याम गुणगान कार्यक्रम पिछले कई सालों से सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है।इस कड़ी में इस वर्ष इस कार्यक्रम में श्याम जगत के प्रख्यात भजन गायक गौरव शर्मा तथा रूपम शुभम पधार रहे हैं। जो श्याम बाबा को अपने भजनों से रिझाएंगे और श्याम भक्तों को अपने कर्ण प्रिय भजनों से आनंदित कर श्याम के रंग में सराबोर करेंगे। कोलकाता के कारीगरों द्वारा खाटू श्याम का बहुत आकर्षक तोरण दार बनाया जा रहा है एवं बहुत ही सुंदर मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जो बालाजी तिरुपति के प्रारूप के तर्ज पर बन रहा है। इस बार फूलों का भव्य श्रृंगार ज्योति और बाबा का फूलों की होली मुख्य आकर्षण है। यह कार्यक्रम विगत 5 वर्षों से चल रहा है जो अलग-अलग श्याम मंडल एक दिवसीय श्याम गुणगान का कार्यक्रम करते आ रहे हैं यह कार्यक्रम भी एक दिवसीय श्याम बाबा गुणगान कार्यक्रम है। श्याम की कृपा से मनोबल ऊंचा होने पर भविष्य में तीन दिवसीय श्याम बाबा का भव्य गुणगान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में करीब 5000 श्याम भक्तों के श्याम के भजन सुनने के लिए इकट्ठे होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि यातायात, श्याम भक्तों की सुचारू रूप से बैठने की व्यवस्था, ज्योत लेने की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और और हमारे समस्त श्याम भक्त मंडल के सदस्यों की कोशिश यही रहेगी कि सभी के लिए दर्शन करने तथा बैठने की सुचारू रूप से व्यवस्था हो।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |