धनबाद:जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा फुटपाथ दुकानदारों को हटाए जाने के विरोध में गुरुवार को रणधीर वर्मा चौक पर धरना प्रदर्शन किया। पथ विक्रेता समन्वय समिति के संयोजक श्यामल मजूमदार ने बताया कि धरना प्रदर्शन के उपरांत एक प्रतिनिधिमंडल इस संबंध उपायुक्त से मिला। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही नगर निगम और फुटपाथ विक्रेताओं के बीच बैठक बुलाकर समस्या का निदान किया जाएगा। पूर्व पार्षद कुमार अंकेश राज उर्फ पप्पू ने कहा कि सरकार फुटपाथ दुकानदारों को कुचलने का काम कर रही है। बसाने से पहले लोगों को उजाड़ा जा रहा हैं। जिला प्रशासन और नगर निगम अतिक्रमण अभियान चलाना बंद करें नहीं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। समिति के रामनाथ सिंह ने कहा कि नगर निगम द्वारा फुटपाथ विक्रेता से संबंधित कानून का उल्लंघन किया जा रहा है। मौके पर टुन्ना सिंह, समीर दत्ता, बिंदेश्वरी प्रसाद, इसरार खान साहब खान सहित अन्य उपस्थित थे