आजाद दुनिया प्रतिनिधि
राजा कुमार पासवान
कतरास/चैतूडीह :-बीसीसीएल एरिया चार के चैतूडीह कोलियरी में संचालित केजरीवाल आउटसोर्सिंग कंपनी में नियोजन की मांग को लेकर छः दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे इंटक के क्षेत्रीय सचिव सुदाम गिरी को धनबाद एसडीएम ने जूस पीला अनशन तुड़वाया।
एसडीएम सुरेंद्र कुमार करीब तीन बजे एरिया चार के जीएम एके सिंह तथा आउटसोर्सिंग के प्रबंधक मधु सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ अनशन स्थल पहुंचे और इंटर कार्यकर्ताओं से वार्ता किया।
वार्ता में 8 स्थानीय रैयतों को एक महीना के अंदर नियोजन देने तथा अन्य मांगों पर जल्द वार्ता करने का आश्वासन दिया जिस पर सहमति बनी जिसके बाद एसडीएम सहित अन्य ने अधिकारियों ने आंदोलनकारियों को जूस पिलाकर अनशन तुड़वाया।
Dhanbad:एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण
एडीएम के नेतृत्व में टीम ने किया वैकल्पिक मार्ग का निरीक्षण