कार्यक्रम की अध्यक्षता एडवोकेट ए के झा ने किया और संचालन संजय निकुम और धन्यवाद ज्ञापन संजय झा ने किया।
सभा को संबोधित करते हुए भावी मेयर प्रत्याशी डॉ शिवानी झा ने कहा कि मैं आप समूह के बीच की बेटी हूं, बहू हूं आप लोगों के आग्रह पर मैं चुनाव लड़ने का निर्णय लिया हूं, आशा है आप सभी आने वाले नगर निगम चुनाव में ऐसे प्रत्याशी को वोट देंगे जो आपके बीच सेवा के भाव से, निगम के विकास के उद्देश्य से आएं ना की अपने खुद का विकाश के उद्देश्य से आए।
सभा को संबोधित करते हुए विजय कुमार झा ने कहा कि वोट के समय ऐसे ताकतवर लोग वोट लेने के लिए आ जाए हैं जिनके डर से प्रलोभन में पर कर वोट देकर जीत जाते हैं जो चुनाव जीतने के बाद और भी शक्तिशाली हो जाते हैं, जिनके पास पहुंचने के लिए दस बॉडीगार्ड का सामना करना पड़ता है, तब इसके बाद भी भी अप उनसे मिल पाएगा इसकी भी गारंटी नहीं है। सभा को प्रमोद झा, उदय सिंह, अनुज कुमार सिन्हा, नवनीत सिंह, श्रीमती नीतू मिश्रा, शंकर चौहान, अजय मिश्रा, के के सिन्हा, एस के मिश्रा, श्रीमती उषा चौधरी, आदि ने भी संबोधित किया। सभा मे सैकड़ों आम जनता उपस्थित थे।