धनबाद: लोदना में राजद नेत्री के घर पर गोली व बम से किया गया हमला,फैलाई गई दहशत का माहौल

लोदना ओपी क्षेत्र के कुजामा कोलियरी लाला पट्टी में राजद महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष चंद्रावती के आवास पर मंगलवार 20 दिसंबर की देर रात कुछ युवकों ने बम और गोली चलाकर दहशत फैला दी. हालांकि पूरा परिवार बाल बाल बच गया. सूचना लोदना ओपी को दी गई. ओपी प्रभारी संजीव कुमार सिंह सदल बल पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से गोली का खोखा व जिंदा बम बरामद किया है.घटनास्थल पर पड़ा गोली का खोखा घर में घुसने का किया प्रयास, दरवाजे पर बम फोड़ा भुक्तभोगी चंद्रावती देवी ने बुधवार 21 दिसंबर को लोदना ओपी को लिखित शिकायत दी है. शिकायत में उन्होंने बताया है कि तीन युवकों ने देर रात घर में घुसने का प्रयास किया. उनमें से एक नुसरत नामक व्यक्ति के हाथ में पिस्टल भी था. जब घर का दरवाजा नहीं खोला तो युवकों ने फायरिंग कर दहशत फैलाई. एक बम दरवाजा पर फोड़ दिया. अपराधियों का दल लगातार गाली-गलौज करते हुए धमकी भी दे रहा था.धमकी में कहा जा रहा था कि तुम्हारा बेटा राहुल ज्यादा रंगदार बन रहा है. राजू खान के साथ झगड़े में गवाही देता है. पूरे परिवार को जान मार देंगे. इसके बाद अपराधियों ने एक और बम पटका, जो नहीं फटा. इसके बाद सभी अपराधी युवक फरार हो गए. इस घटना से चंद्रावती देवी का पूरा परिवार दहशत में है. शिकायत दर्ज होने के बाद लोदना ओपी पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है.

Related posts