शतरंग 2022 में धनबाद के कलाकारों ने किया एक से बढ़कर एक दर्शनीय प्रस्तुति



धनबाद : रविवार को स्टील गेट सीसीडब्ल्यू सभागार में द क्लब इंडिया द्वारा आयोजित सतरंग 2022 कार्यक्रम के दूसरे दिन कलाकारों ने बहुत ही दर्शनीय शानदार सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की। उपस्थित मुख्य अतिथि पलामू के पूर्व सांसद ब्रज मोहन राम ने कलाकारों को उनके शानदार प्रदर्शन की तारीफ कर हौसला अफजाई किया उन्होंने मंच पर संबोधन करते हुए कहा शतरंग में बच्चों का प्रदर्शन काफी रोचक और शानदार दिखा। सभी ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की। राष्ट्रीय स्तर पर इनके कला को निखारने के लिए इनको प्रोत्साहित करना बहुत आवश्यक है। कला एवं संस्कृति के विकास के लिए द क्लब इंडिया के निर्देशक संतोष रजक का 6 वर्षों से कलाकारों को धनबाद में एक मंच देने का प्रयास बहुत प्रशंसनीय है। आज बच्चों के सांस्कृतिक प्रस्तुति को देख मैं बहुत उत्साहित हूं और भविष्य में कलाकारों के उत्थान में इस तरह के कार्यक्रम में जो भी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी मैं करूंगा। कार्यक्रम में नूपुर डांस अकैडमी की सपना चक्रवर्ती के निर्देशन में बच्चों ने बहुत ही दमदार प्रदर्शन किया।साथ ही स्पाइस ब्लिस की संगीता शर्मा का कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान था। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर सांस्कृतिक प्रशिक्षण केंद्र काला हीरा के निर्देशक राजेंद्र प्रसाद सरसी चंद्रा,ललन आनंदकर, नृत्य प्रतियोगिता का सभी कलाकारों को ग्रेडेशन के अनुसार मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र के साथ पुरस्कृत किया गया ।

Related posts