धनबाद निरसा बिजली विभाग के मुख्यालय अस्तर से निरसा प्रमंडल स्तर पर 73 लोगों के यहां बिजली चोरी का छापा मारा गया, जिसमें कुल 14 लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें कुल 578465 रुपए की क्षतिपूर्ति राशि जुर्माना लगाया गया l बिजली विभाग के कार्यवाही में सभी जे ई और एसडीओ नीरज आनंद उपस्थित थे l
ब्यूरो चीफ विजय शर्मा
झारखंड