भारती एयरटेल ने रांची और जमशेदपुर में शुरू की एयरटेल 5 जी सेवा



रांची: झारखंड में बहुप्रतिक्षित 5 जी सेवा की शुरुआत भारती एयरटेल की ओर से कर दी गयी है. राज्य की राजधानी रांची और जमशेदपुर में शुक्रवार 13 जनवरी से एयरटेल 5 जी प्लस सेवा शुरू की गयी. जिसकी घोषणा बिहार, झारखंड और ओड़िशा के सीइओ अनुपम अरोड़ा ने एक सादे कार्यक्रम में की.

इस सेवा का लाभ देने के लिए एयरटेल के ग्राहकों को अतिरिक्त पैसे देने की जरूरत नहीं होगी. कंपनी अपने नेटवर्क के विस्तार के आधार पर 5 जी प्लस सेवा से और शहरों को जोड़ने का काम कर रही है. रांची में मेन रोड का इलाका, अलबर्ट एक्का चौक, हिनू, हरमू, पिस्का मोड़, कांटाटोली, खेलगांव, दीपाटोली, बूटी मोड़ और ओवरब्रिज के इलाकों में 5 जी प्लस सेवा का लाभ लोगों को मिल पायेगा.
वही जमशेदपुर में टाटानगर रेलवे स्टेशन, मानगो-डिमना रोड, कदमा, पीएम मॉल, साकची मार्केट, बिष्टुपुर, टेल्को कालोनी, भुवनेश्वरी मंदिर एरिया को 5 जी प्लस सेवा से जोड़ा गया है. सीइओ अनुपम अरोरा ने कहा, “मैं रांची और जमशेदपुर में एयरटेल 5जी प्लस के लांच की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं.

एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुणा अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं. हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा.

” उन्होंने कहा कि बीते एक वर्ष में विभिन्न प्रकार के उन बेहद असरकारक उपयोग के मामलों में एयरटेल ने 5जी की अपनी क्षमता प्रदर्शित की है. उन्होंने 5 जी प्लस सेवा से अन्य इनोवेटिव आइडिया जेनरेट करने के कंपनी के वायदों की जानकारी भी दी.

Related posts