नक्सलियों की सूची, एक करोड़ से एक लाख तक मिलेंगे इनाम, जानिए पूरी खबर



रांची: झारखंड पुलिस ने एक लाख से एक करोड़ तक के 26 हार्डकोर इनामी नक्सलियों की फोटो के साथ सूची जारी की है साथ ही जानकारी देने पर इनाम की घोषणा की है . नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस और प्रशासन लगातार सजगता दिखा रही है. समाज की मुख्यधारा से भटके हुए इन लोगों को समाज की धारा में शामिल करने का प्रयास सदैव ही पुलिस करती रही है. कुछ दिनों पहले भी आठ नक्सलियों को पुलिस ने आत्मसमर्पण करवाया था. अब झारखंड पुलिस ने 26 हार्डकोर नक्सलियों की सूची फोटो के साथ् जारी की है. यही नहीं इन नक्सलियों की जानकारी देने वाले को बाकायदा इनाम देने की भी घोषणा है. बता दें इस सूची में एक करोड़ के चार इनामी नक्सली शामिल है. इनमें मिसीर बेसरा, रमेश दा, आकाश दा और प्रमोद मिश्रा के नाम शामिल हैं. साथ ही 25 लाख के इनामी नक्सलियों में वीरसिंह, अनमोल दा, अजय महतो और संतोष के नाम शामिल है. वहीं छ: नक्सली पर 15 लाख के इनाम और छ: नक्सलियों पर 5 लाख के इनाम की घोषणा की गयी है.
*पुलिस की वेबसाइट पर 125 इनामी नक्सलियो की सूची*

बता दें अभी हाल ही में झारखंड पुलिस ने अपने अधिकारिक वेबसाईट पर जारी की थी इनामी नक्सलियों की सूची. इस सूची में बड़ी बात ये थी कि एक करोड़ के इनामी समेत कई बड़े इनामी नक्सलियों के नाम इस लिस्ट से गायब हो गए हैं. बता दें इस बार जारी किए गए लिस्ट में एक करोड़ के सिर्फ एक इनामी नक्सली प्रयाग मांझी शामिल है साथ ही अन्य 38 इनामी नक्सलियों के नाम शामिल हैं. वहीं इससे पहले झारखंड पुलिस की वेबसाइट पर 125 इनामी नक्सलियों की सूची अपलोड थी और अब फिलहाल इस सूची में महज 38 नक्सलियों के नाम रह गए हैं.

*साल 2022 में नक्सली मामलो में मिली थी सफलता*

मालूम हो कि साल 2022 की शुरुआत से ही नक्सलियों पर नकेल कसने को लेकर डबल बुल, ऑक्टोपस और थंडर स्टॉर्म नामक बड़े अभियान चलाए गए. इस अभियान के दौरान नक्सलियों का बड़े स्तर पर सफाया किया गया. बता दें झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ की ओर से संयुक्त रुप से डबल बुल, ऑक्टोपस और थंडर स्टॉर्म ऑपरेशन चलाया गया. साल 2022 के जनवरी महीने से लेकर अबतक मुठभेड़ में 11 नक्सली मारे गए,14 ने सरेंडर किया. जबकि 416 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया. वहीं साल 2020 से लेकर अब तक झारखंड पुलिस ने 130 नक्सलियों को मार गिराया. वहीं 48 नक्सलियों ने सरेंडर किया और 1315 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है.

Related posts