रांचीः नेतरहाट जिले में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जिसमें दो युवक की मौत हो गई है. वहीं हादसे में 4 अन्य युवकों के घायल होने की खबर है. जानकारी के अनुसार, अनियंत्रित होकर एक कार अचानक खाई में गिर गई जिससे मौके पर ही दो युवक की मौत जबकि 4 युवक गंभीर रुप से घायल हो गए है. हादसे में घायल हुए सभी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
*रांची से नेतरहाट की ओर जा रहे थे युवक*
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा नेतरहाट घाटी के मिलिट्री मोड़ पर हुआ है. जहां बेकाबू तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई. इधर, हादसे की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची बिशुनपुर पुलिस ने बताया कि सभी युवक कार में सवार थे और रांची से नेतरहाट की ओर घूमने के लिए जा रहे थे. इसी बीच मिलिट्री मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. पुलिस ने बताया कि घायल सभी युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया है जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने सभी घायलों को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया है. वहीं, हादसे में मृतक दो युवकों को शव को कब्जे में लेकर पुलिस घटना की तहकीकात में जुट गई है