दिव्यांग, गरीब, असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहा है THE STUDENTS’ ACADEMY मुख्य अतिथि आर के सर ने बढ़ाया हौसला

THE STUDENTS’ ACADEMY में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे मुख्य अतिथि रहे आर के नाग सर


धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के पथूरिया पंचायत में स्थित द स्टूडेंट्स एकाडमी में हुए कार्य क्रम में मुख्य अतिथि रहे आर के नाग सर।
जी हां आपको बताते चले की धनबाद जिला अंतर्गत गोविंदपुर प्रखंड के ग्राम पंचायत पथुरिया के पथुरिया गांव में उत्क्रमित उच्च विद्यालय पथुरिया के ठीक बगल मे वर्ष 2015 से चल रहे THE STUDENTS’ ACADEMY कोचिंग संस्थान में दिनांक 16/01/2023 को वहां पढ़ने वाले छात्र छात्राओं द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे छात्रों ने तरह तरह की हरकत नाटक करके आने वाले जीवन की कुछ पीढ़ियां दिखाई तथा पढ़ाई लिखाई किस तरह हमारे जीवन में महत्वपूर्ण हैं इसमें भी हुई विशेष चर्चा इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था की छात्र छात्राएं को किस तरह से पढ़ाई की और जागरूक किया जाए जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में दिखे आर के नाग सर वहीं इस कार्यक्रम के दौरान THE STUDENTS’ ACADEMY के शिक्षकगण मो० वसीम सर, मो० अफताब सर तथा एजाज सर सभी ने मुख्य अतिथि आर के नाग सर को पुरजोद माला के साथ स्वागत किया तथा गुलदस्ता देकर उन्हें सम्मानित किए।

दिव्यांग, गरीब, असहाय बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा दे रहे TSA के शिक्षकों ने कहां की जो बच्चें पढ़ाई के प्रति काफी उत्सुक हैं तथा पढ़ने के लिए आपके पास कोई फंड ना हैं तो मायूस होए TSA TEAM आपके लिए हैं TSA हर संभव मदद के लिए तैयार हैं वहीं मुख्य अतिथि आर के सर ने कहा कि जहां तक मुझसे मदद चाहिए अवश्य मांग लीजिए मैं भी मदद करूंगा। मौके पर उपस्थित मो सलाउद्दीन अंसारी, सगीर अंसारी, सिद्दीक अंसारी, इमरान अंसारी, सोहेल अंसारी, जमील अंसारी, आफताब अंसारी, आसिफ अंसारी, लोबिन हेंब्रम, मुस्कान, जस्मीन, साजिया, आशियाना, तरननुम अन्य और भी छात्र छात्राएं उपस्तिथ रहे।

Related posts