धनबाद: सामूहिक विवाह में बंधे जोड़ों को रोजगार एवं सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में रागिनी सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

धनबाद: सामूहिक विवाह में बंधे जोड़ों को रोजगार एवं सरकारी सुविधा उपलब्ध कराने के संबंध में आज भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती रागिनी सिंह ने राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर सामूहिक विवाह के तहत नव दांपत्य जोड़ो की सुखमय जीवन को लेकर दिनांक 15 जनवरी को धनबाद जिले के गोल्फ ग्राउंड मैदान में आयोजित सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अंतर्गत 80 जोड़ों के लिए विशेष प्रावधान के तहत रोजगार देने की मांग की सर्व धर्म सामूहिक विवाह के आयोजन से कइयों की जिंदगी बढ़ाने का काम किया जिससे जिले के साथ साथ राज्य का भी नाम बढ़ा है इसके लिए आयोजनकर्ताओं एवं उनके सहयोगी जिला प्रशासन शहर के उद्योगपतियों एवं व्यवसायियों के सहयोग से धनबाद ही नहीं पूरे झारखंड का मान सम्मान बढ़ाया।उन्होंने पत्र के माध्यम से
माननीय मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि सामूहिक विवाह करने वाले इन जोड़ों को रोजगार देने की दिशा में पहल होनी चाहिए इसके साथ साथ इन्हे रोजगार के लिए राज्य सरकार के अधिकृत बैंको को ऋण उपलब्ध कराई जाए ।तभी आने वाले समय में बिना दान दहेज के सामूहिक विवाह में सहमति से शामिल होंगे और जिले और राज्य का सम्मान बढ़ेगा। साथ ही सामूहिक विवाह में आयोजको द्वारा दिए गए विवाह प्रमाण पत्र के आधार पर शिक्षा में भी प्राथमिकता मिलनी चाहिए।

Related posts