धनबाद: बुधवार को श्री श्री सूर्यदेव सिंह स्मृति गुरुकुलम स्कूल ने बॉक्सिंग में स्कूल के विजेता छात्रों को सम्मानित किया। 12 जनवरी से 14 जनवरी तक ऋषिकुल विद्यापीठ, सोनीपत, हरियाणा में सीबीएसई द्वारा राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसमें पूरे देश के लगभग 150 विद्यालयों के 415बॉक्सरों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता में गुरुकुलम विद्यालय के बॉक्सरों ने अपना परचम लहराया।19वर्ष से कम आयु तथा 69 से 75 किलो भार वर्ग में सचिन कुमार साव ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं 76 से 81 किलो भार वर्ग में हर्ष कुमार गुप्ता ने कांस्य पदक जीतकर विद्यालय का नाम रौशन किया। लड़कियों की 17 वर्ष से कम आयु तथा 36 से 40 किलो भार वर्ग में आकांक्षा भगत ने रजत पदक हासिल किया। इस प्रतियोगिता में मुकेश कुमार महतो, बिट्टू कुमारी गुप्ता, पायल कुमारी तथा सलोनी सिंह का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा। विद्यालय की टीम पूर्वी क्षेत्र में सबसे अधिक पदक जीतने वाली तथा राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतने वालों में दूसरे स्थान पर रही।इस शानदार सफ़लता के लिए विद्यालय की प्रशासिका किरण सिंह, प्राचार्य मोहम्मद तहसीन अहमद तथा सभी शिक्षकों ने छात्रों को बधाइयां देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए आशीर्वचन दिए। साथ ही विद्यालय के शारीरिक शिक्षा शिक्षक देवेंद्र कुमार महतो जिनके अथक परिश्रम से ही विद्यार्थियों का प्रदर्शन राष्ट्रीय स्तर पर भी अव्वल रहा उन्हें शुभकामनाएं दीं। सम्पूर्ण गुरुकुलम परिवार को अपने बॉक्सरों पर गर्व है।