डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन का दिव्यांग स्कूल पहला कदम में स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर


धनबाद: बुधवार को जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में चिकित्सा शिविर का आयोजन डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा किया गया।जिसमें मुख्य तौर पर डॉ. शंकर, डॉ.अलका ,डॉ. विनीता ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कैंप का उद्घाटन किया। केम्प में बच्चो के हेल्थ की जाँच की गई तथा बच्चों को ट्रीटमेंट के दौरान जो भी मेडिसिन की जरूरत पड़ी वह भी निःशुल्क उपलब्ध कराई गई । सचिव अनिता अग्रवाल ने बताया कि उनका हमेशा प्रयास रहता है की दिव्यांग बच्चे हमेशा स्वस्थ रहें जिसके लिए हर महीने पहला कदम स्कूल में इन दिव्यांग बच्चों का हेल्थ चेकअप होता है। कैम्प में फिजीशियन , डेंटिस्ट तथा ईएनटी डॉक्टर्स के पैनल ने अपनी नि:शुल्क सेवा देकर बच्चों के आँख, कान गले , तथा दांतो एवं जनरल स्वास्थ्य की गहन जांच की। इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए सचिव अनीता अग्रवाल तथा पूरे पहला कदम परिवार ने सभी चिकित्सको का सहृदय आभार व्यक्त किया। आये हुए सभी डॉक्टर्स ने भविष्य में भी इन बच्चों का स्वास्थ्य बेहतर रखने में साथ देने का वादा किया तथा कहा कि इन बच्चों को भी सामान्य जन की तरह हर सुविधा मिलने का अधिकार है और वे अपना हर संभव सहयोग देंगे।

Related posts