सरायढेला थाना अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी में हुए चोरी कांड का उद्भेदन, एक महिला समेत दो गिरफ्तार



धनबाद:सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत वृंदावन कॉलोनी में पिछले 18 जनवरी 2023 को उत्तम कुमार दास के घर हुई चोरी कांड का पुलिस ने उद्भेदन किया है।इस कांड में पुलिस ने एक महिला समेत दो को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में भैरव बनर्जी (47) चीरागोरा और सबीता देवी (28) वृंदावन कॉलोनी की रहनेवाली है।
मंगलवार को डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि विगत 18 जनवरी 2023 को वृंदावन कॉलोनी में उत्तम कुमार दास के घर का ताला तोड़कर अज्ञात अपराधियों के द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था।इस मामले में वादी द्वारा सरायढेला थाना में शिकायत दर्ज करायी गई।कांड के अनुसंधान में गुप्तचरों, सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी शाखा का सहयोग लेकर कांड का उद्भेदन कर लिया गया। उन्होंने बताया अभियुक्तों के पास से चोरी गए सभी सामान की बरामदगी कर ली गई है।प्रेस कॉन्फ्रेंस में डीएसपी विधि व्यवस्था अरविंद कुमार बिन्हा,सरायढेला थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार,पुलिस अवर निरीक्षक अंकिता कुमारी साहू मौजूद थे।

Related posts