अभाविप ने जलाया बीबीएमकेयू के कुलपति का पुतला लॉ का रजिस्ट्रेशन शुल्क दोगुना किये जाने का विरोध


धनबाद: रजिस्ट्रेशन शुल्क में अप्रत्याशित वृद्धि के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धनबाद महानगर नीरज निखिल के नेतृत्व में लॉ के छात्रों ने बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पॉलिटेक्निक स्थित कार्यालय परिसर में मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर शुकदेव भोई का पुतला दहन एवं प्रदर्शन किया। नीरज निखिल ने बताया कि विश्वविद्यालय ने एलएलबी का रजिस्ट्रेशन शुल्क 750 से बढ़ाकर 1550 रुपये कर दिया है। उन्होंने कहा कि अभाविप समय के साथ फीस में थोड़ी वृद्धि की पक्षधर है, लेकिन एक ही बार में दो गुना से अधिक फीस बढ़ाना विश्वविद्यालय की मनमानी है। अभाविप कार्यकर्ताओं और लॉ के विद्यार्थियों ने परीक्षा नियंत्रक डॉ.सुमन कुमार वर्णवाल और डीएसडब्ल्यू डॉ. एसके सिन्हा से भी मुलाकात की और अपना पक्ष रखा। अभाविप ने चेतावनी दी कि रजिस्ट्रेशन के लिए अंतिम तिथि से पहले विवि अपना रुख स्पष्ट नहीं करता है तो वे अपना आंदोलन जारी रखेंगे। पुतला दहन एवं प्रदर्शन में जिला संयोजक अंशु तिवारी,विभाग सह संयोजक शिवम सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य आकाश कुमार सिंह , सौरभ कुमार, किशोर झा, महानगर संगठन मंत्री गोविंद साव सूर्यवंशी, संदीप शर्मा, योगेंद्र त्रिवेदी, हेमंत , सोमनाथ, हिमांशु पांडे, आकाश, ओम, गौरव समेत दो दर्जन से अधिक विद्यार्थी शामिल थे।

Related posts