पुराना बाजार पानी टंकी में रेलवे द्वारा अतिक्रमण का किया गया विरोध



डिस्ट्रिक्ट बोर्ड और रेलवे पहले आपस में तय करें यह जमीन किसका है: रविंद्र वर्मा

धनबाद: सोमवार को पुराना बाजार पानी टंकी में रेलवे के द्वारा अतिक्रमण हटाने आए प्रशांत लायक, अंचल अधिकारी, धनबाद एवं रेलवे प्रशासन के अधिकारियों को वहां मौजूद कांग्रेस के रविंद्र वर्मा ने साफ शब्दों में कहा की डिस्ट्रिक्ट बोर्ड और रेलवे पहले आपस मे तैय करे कि ये जमीन किसका है उसके बाद दुकानदारों की बात होगी.. क्योंकि ये दुकानदार वर्षो से यहाँ अपना रोजगार चला रहे है। दुकानदार अतिक्रमण या अवैध रूप से दुकान नही चला रहे है.. दुकानदारों को डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के द्वारा किराया वसूला जाता है। किसी का रोजगार छिनने का अधिकार किसी को नही है। उन्होंने कहा वे दुकानदारों के साथ अन्याय नही होने देंगे।

Related posts