उपायुक्त ने किया मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना की जिला स्तरीय समिति की बैठक



*■ कल्याण विभाग एवं जिला पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं के तहत प्रखंड से प्राप्त आवेदकों की सूची को किया अनुमोदित*

*■ वित्तीय वर्ष 22 – 23 के तहत पूर्व में अनुमोदित सूची से लाभुकों के बीच पशु वितरण जिला पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग द्वारा शुरू नहीं किए जाने पर जताई नाराजगी, दिया आवश्यक दिशा – निर्देश*
================================
*बोकारो :-* समाहरणालय स्थित सभागार में *सोमवार को उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने *मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कल्याण विभाग एवं जिला पशुपालन – गव्य विकास कार्यालय* के विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित लाभुकों की सूची के अनुमोदन को लेकर *जिला स्तरीय समिति* की बैठक की। मौके पर *उप विकास आयुक्त श्रीमती कीर्तीश्री जी., विधायक प्रतिनिधि बोकारो, विधायक प्रतिनिधि चंदनकियारी, विधायक प्रतिनिधि बेरमो श्री बिनोद कुमार महतो, विधायक प्रतिनिधि गोमिया समेत जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स, जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि समेत अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मी* उपस्थित थे।


बैठक में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति समुदाय को वित्तीय वर्ष 2021 – 22/2022 – 23 के लिए राज्य स्तर से प्राप्त लक्ष्य/चयनित आवेदकों की संख्या एवं पशुओं के वितरण के संबंध में पूछा। साथ ही, प्रखंड स्तरीय समिति से आवेदकों की प्राप्त अनुशंसा सूची की भी विस्तृत जानकारी ली।

*जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स* ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020 – 21 में बकरा विकास योजना, बत्तख चूजा वितरण पालन योजना, सुकर विकास योजना, ब्रायलर कुकूट पालन योजना एवं बैकयार्ड लेयर कुक्कट पालन योजना के तहत 600 लक्ष्य था। लेकिन, विभागीय प्राप्त आवंटन के अनुरूप 454 लाभुकों को योजना से लाभांवित किया जा सका। जिसमें से 302 लाभुकों के बीच पशुओं का वितरण कर दिया गया है,शेष प्रगति पर है।
वहीं, वित्तीय वर्ष 2022 – 23 के तहत विभाग से 504 लाभुकों को लाभांवित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, जबकि प्रखंड स्तरीय समिति द्वारा 772 लाभुकों की सूची को अनुमोदित किया गया है। इस पर उपायुक्त की अध्यक्षता में समिति ने सर्व सहमति से प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों की सूची को अनुमोदित किया। शेष लाभुकों की प्रतीक्षा सूची तैयार कर नये वित्तीय वर्ष में उन्हें प्रक्रिया के तहत लाभांवित करने का निर्देश दिया।

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी ने *आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम* के तहत प्राप्त आवेदनों की जानकारी ली। जिस पर जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि योजना से लाभांवित करने को लेकर 1217 आवेदन प्राप्त हुए हैं, लेकिन इन आवेदनों में जाति प्रमाण पत्र नहीं है। सभी अंचलों को आवेदन सत्यापित करते हुए आवेदनकर्ता से जरूरी दस्तावेज संलग्न करने को कहा गया है। उपायुक्त ने सभी अंचलाधिकारियों को इस कार्य को 15 दिनों में पूरा करने का निर्देश दिया।

उधर, *जिला पशुपालन एवं गव्य विकास विभाग* अंतर्गत मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, *पशुपालन प्रक्षेत्र की योजनाएं (बकरा विकास योजना,सूकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुक्कट/लो इनपुट लेयर कुक्कट योजना, ब्रायलर कुक्कट विकास योजना, बतख चूजा वितरण योजना आदि) के संबंध में 75 फीसद अनुदान, 90 फीसद अनुदान के साथ प्रखंडों से प्राप्त शेष आवेदकों की सूची को सर्व सहमति से अनुमोदित किया।

उपायुक्त ने पूर्व में वित्तीय वर्ष 22 – 23 के तहत आवेदकों की सूची अनुमोदित के बाद की गई कार्रवाई/पशुधनों के वितरण के संबंध में समीक्षा की। पशुधनों का वितरण कार्य शुरू नहीं किए जाने को लेकर उपायुक्त ने नारजगी जताई। *जिला पशुपालन पदाधिकारी डा. मनोज कुमार मणि* को प्रखंडों में शिविर लगाकर वितरण कार्य जल्द शुरू करने एवं प्रदर्शन में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया।

Related posts