खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यकः दीपक कुमार महतो



धनबाद: शक्ति स्पोर्ट्स कल्ब के खिलाड़ियों को वॉलीबॉल जर्सी का वितरण भावी पार्षद धनबाद नगर निगम वार्ड संख्या-6 के दीपक कुमार महतो के द्वारा किया गया। साथ ही खिलाड़ियो के खेल के प्रति रुचि को देखते हुए इसी महीने के आखिरी सप्ताह से आरंभ होने वाले वालीबाल टूर्नामेंट का भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए आयोजक सदस्यों एवं खिलाड़ियों के बीच चर्चा मंथन किया गया। महतो ने कहा खेल शारीरिक और मानसिक विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। मौके पर छात्र नेता रवि रंजन महतो, कल्ब के कप्तान राजेंद्र महतो, अमित चटर्जी, आर्यन, बंटी, निर्मल, बाबी, कृष, विकास, इंद्रजीत, सुमित आदि खिलाड़ीगण उपस्थित थे।

Related posts