युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन



धनबाद: गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र धनबाद द्वारा हीरापुर स्थित बबलू सेवाश्रम में चलाए जा रहे तीन दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन संपन्न हुआ। समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद विधायक राज सिन्हा उपस्थित रहे । वही अन्य अतिथियों के रूप में समाजसेवी एवं युवा नेता अरुण राय , नेहरू युवा केंद्र के पूर्व उपनिदेशक गोपाल चंद्र ओझा , सिविल सर्जन कार्यालय से डॉ. विकास राणा , सिंदरी कॉलेज से रमेश शर्मा आदि उपस्थित रहे। विधायक राज सिन्हा ने प्रशिक्षण कार्यक्रम की सराहना करते हुए युवाओं से अपने-अपने क्षेत्रों का सामाजिक एवं राजनैतिक नेतृत्व करने का आह्वान किया। उन्होंने भारत सरकार द्वारा अमृत काल में बनाए गए लक्ष्यों की पूर्ति में युवाओं की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने वैश्विक पटल पर भारत की बढ़ती साख एवं देश में हो रहे सामाजिक एवं आर्थिक प्रगति पर भी अपनी बात रखी। सभी प्रतिभागियों को धनबाद विधायक द्वारा प्रतिभागीता प्रमाण पत्र वितरित किया गया।डॉ. विकास राणा ने युवाओं को नशा उन्मूलन विषय पर प्रशिक्षण दिया। उन्होंने युवाओं को नशे के व्यक्तिगत, सामाजिक एवं आर्थिक दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें इससे दूर रहने की सलाह दी। रमेश शर्मा ने आधुनिकरण के इस दौर में युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनने एवं विभिन्न प्रकार के डिजिटल फ्रॉड से बचने के उपाय बताएं। इस अवसर पर युवाओं द्वारा नशा मुक्ति को लेकर प्रभात फेरी का भी आयोजन किया गया। केंद्र के जिला युवा अधिकारी रवि कुमार मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विभिन्न सामाजिक एवं व्यक्तित्व विकास से जुड़े मुद्दों पर युवाओं को प्रशिक्षित कर उनकी क्षमता में विकास करना था।कार्यक्रम का संचालन केंद्र के लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक मिथिलेश कुमार सिंह ने किया वही प्रतिभागी के रूप में प्रीति, साक्षी, विक्रम, मनिंदर इत्यादि उपस्थित रहे।

Related posts