धनबाद: बुधवार को रेल से संबंधित कई समस्याओं को लेकर क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्त्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य चंद्रशेखर आजाद डी आर एम आशीष बंसल से मिले और रेल से संबंधित कई समस्याओं पर चर्चा किये। चंद्रशेखर आजाद इसके पहले भी जो भी डीआरएम रहे उससे मिलकर समस्या को रखते रहे थे।समस्याओं में मुख्य रूप से पूर्णिया हटिया ट्रेन को भाया धनबाद से चलाया जाय।न्यू जलपाईगुड़ी ट्रेन को पुनः चालू किया जाय।भुवनेश्वर गरीब रथ को पुनः चालू किया जाय।झरिया आरक्षण कार्यालय को नए भवन दिया जाय।गोमो जंक्शन में इंक्लान फुट ब्रिज बनाया जाय।धनबाद प्लेटफार्म में व्हील चेयर की संख्या में बढ़ोतरी की जाय।धनबाद से दिल्ली एवं बंगलुरू के लिए भी ट्रेन चलाई जाए पर वितारपूर्वक चर्चा हुई।बतादें की चंद्रशेखर आजाद जमुई स्टेशन एवं झाझा स्टेशन को लेकर कई मांगों को रखा था।रेलवे की और उसपर पहल भी किया गया।वार्ता में सहायक डीआरएम आशीष कुमार भी मौजूद थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |