धनबाद:बुधवार को लोयाबाद एकड़ा के सैकड़ों युवा साथियों ने सत्येंद्र केवट के नेतृत्व में भाजपा नेत्री सह जनता मजदूर संघ की संयुक्त महामंत्री रागिनी सिंह से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर अपनी आस्था व्यक्त करते हुए जनता मजदूर संघ में रागिनी सिंह के नेतृत्व में संगठन में कार्य करने की इच्छा जताई। साथ ही अपने क्षेत्र में संगठन में शामिल होने को लेकर हो रहे कार्यक्रम के लिए उन्हे आमंत्रित किया।इस दौरान अजय रवानी, सुनील केवट, गोविंद पासवान, चिंटू रवानी, विशाल पासवान, रंजीत पासवान,लाल पासवान, रामसेवक केवट, सोनू कुमार, नन्नू कुमार, सपन मोदक, नवल सिंह, अवधेश सिंह,सुशील कुमार, भीम राम, राजा रानी प्रताप सिंह, सिराज सिंह, विक्की, सोनी,केदार पासवान, शंकर पासवान, मोधुन हाड़ी, गरीब यादव, सुरेश केवट,सनी प्रसाद, शाहिद पासी, साहिल पासी, दीपक कुमार, अजय कुमार, संजीत कुमार, रितिक कुमार, सचिन पासी, रोहित पासी, बॉबी पासी, अमन सिंह, विक्की चावड़ा के अलावा कई अन्य युवा मौजूद थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |