हिलटॉप आउटसोर्सिंग का काम बंद होने से मजदूरों में आक्रोश,प्रदर्शन कर जताया विरोध
केंदुआ : गोंन्दुडीह कोलियारी में संचालित हिलटॉप हाईरइज प्रा. लि.आउटसोर्सिंग का काम बंद होने से प्रबंधक द्वारा नो वर्क नो पे का नोटिस लगने के बाद वहाँ पर कार्यरत करीब पांच सौ मजदूरों ने टुंडी विधायक एवं बाघमारा अंचल पदधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध जताते हुए आक्रोश व्यक्त किया. मामले के बारे में आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों ने बताया की आउटसोर्सिंग के समीप धोबी कुली गाँव बसा हुआ है.ब्लास्टिंग होने से उनके घरो में दरार पड़ गया है. वहां के लोग सुरक्षित स्थान पर स्थापित के लिए भी तैयार है. जिसके लिए गांव के लोग टुंडी विधायक के पास भी गए थे. उसी के निरीक्षण में टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो एवं बाघमारा अंचल पदाधिकारी कमाल किशोर सिंह धोबी कुली गाँव आए और गोंन्दुडीह परियोजना पदाधिकारी टी. पासवान के सामने तुलक फरमान जारी कर माइंस को बंद करा दिया.जिसके बाद कंपनी में कार्यरत करीब 400 वर्कर एवं लोकल सेल के 500 मजदूर अगल बगल गाँव के करीब 5000 लोगों के सामने भुखमरी की समस्या प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से हो गई. सामने हिंदुओं का बड़ा पर्व होली आ रहा है.धोबी कुली गांव की समस्या को समाधान निकालने के बजाय इस लोगो ने एक और समस्या खड़ी कर दी. हम जिला प्रशासन और टुंडी विधायक जी से मांग करते हैं कि जल्द से जल्द धोबी कुली गाँव के लोगो को सुरक्षित स्थान पर स्थापित कर आउटसोर्सिंग के कार्य को चालू कराएं.ताकी हम मजदूरों का रोजी रोटी सुचारु रूप से चल सके. आउटसोर्सिंग प्रबंधक संतोष यादव ने कहा की माइंस को बंद कर दिया गया है. ब्लास्टिंग नहीं होगा तो उत्खनन नहीं होगा. माइंस को बंद कराना उचित नहीं है. जिला प्रशासन एवं टुंडी विधायक को इस समस्या का हल निकालना चाहिए. क्योंकि गांव के लोग भी हमारे कंपनी में काम करते हैं.
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |