Dhanbad:मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान सभी अपार्टमेंट व आवासीय सोसाइटी से सहयोग प्रदान करने की अपील




जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए चल रहे मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान में जिले के सभी अपार्टमेंट एवं आवासीय सोसाइटी के सचिव एवं अध्यक्ष को अभियान में सहयोग प्रदान करने की अपील की है।

फाइलेरिया उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य कर्मी द्वारा घर-घर जाकर फाइलेरिया रोधी एल्बेंडाजोल एवं डीईसी टैबलेट खिलाई जा रही है। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों ने सूचना दी है कि कई अपार्टमेंट एवं आवासीय सोसाइटी में उनको प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा है। जिस कारण मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान के कार्यान्वयन में बाधा उत्पन्न हो रही है।

इसलिए सभी अपार्टमेंट एवं आवासीय सोसाइटी को स्वास्थ्य कर्मियों को सहयोग प्रदान करने तथा उनके द्वारा दी जाने वाली फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन अवश्य करने व सोसाइटी के सभी व्यक्तियों को दवा सेवन करने के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया है।

अभियान के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों को सोसायटी या अपार्टमेंट में प्रवेश करने से बाधित करने और फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में व्यवधान उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान का 4 मार्च 2023 तक विस्तार किया गया है।

Related posts