शनिवार को राजकीय जनजातीय हिजला मेला खेलकूद समिति द्वारा 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए 50 मीटर की दौड़ तथा 100 मीटर की दौड़ आयोजित की गई . इसके अलावा 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए क्रमशः जलेबी दौड़, बोड़ा दौड़ तथा तीन पैर की दौड़ आयोजित की गई .
50 मीटर की दौड़ में हरवाडीह के नरेश मुर्मू पहले स्थान पर,जबकि हिजला के सूरज सोरेन तथा अर्पण मरांडी क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे.100 मीटर की दौड़ में कुरूमटांड के संतोष सोरेन भुट्टोकोरिया के रंजीत कुमार तथा रंगा के राज किशोर मुर्मू क्रमशः पहले,दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे.
14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के लिए आयोजित जलेबी दौड़ प्रतियोगिता में कमारदुधनी के पंकज हांसदा,राहुल सोरेन तथा भीमसेन हांसदा क्रमश: पहले,दूसरे तथा तीसरे स्थान पर रहे.इसी आयु वर्ग के लिए आयोजित बोड़ा दौड़ प्रतियोगिता में हरवाडीह के सूरज मुर्मू तथा नेल्सन मुर्मू क्रमशः पहले और दूसरे स्थान पर रहे,जबकि गिलानपाड़ा के वीरेंद्र टूडू ने तीसरा स्थान प्राप्त किया.इसी आयु वर्ग के लिए आयोजित तीन पैर की दौड़ में सूरज मुर्मू तथा नेल्सन मुर्मू की जोड़ी अव्वल रही,जबकि आईएस मुर्मू और निक्कू मुर्मू की जोड़ी दूसरे तथा राहुल सोरेन और पंकज हंसदा की जोड़ी तीसरे स्थान पर रहे.
विजेताओं को संताल परगना प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक सुदर्शन प्रसाद मंडल, जिला उद्योग केंद्र के सुधीर कुमार सिंह तथा मेरीनीला मरांडी ने नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.
इस अवसर पर हिजला मेला खेलकूद समिति के तमाम सदस्य उपस्थित थे.