केंदुआ : झारखंड से प्यार करने वाले जो भी लोग हैं वे सभी झारखंडी हैं. झारखंड का निर्माण शहीदों की शहादत से हुआ है.हेमन्त सरकार राज्य की सवा तीन करोड़ नागरिकों की हित में काम कर रही हैं शहीदों के सपनों को साकार करना उनका लक्ष्य हैं.राज्य का निर्माण मात्र एक पड़ाव है. उपरोक्त बातें टुंडी विधायक सह सत्तारूढ़ पार्टी के संचेतक मथुरा प्रसाद महतो ने गोधर मोड़ मे आयोजित शहीद नेपाल रवानी के 33 वें शहादत दिवस के मौके पर श्रद्धांजलि सभा में कही.सर्वप्रथम शहीद के प्रतिमा पर उनकी धर्मपत्नी सावित्री देवी और पुत्र अजय रवानी,बिटू रवानी,पिंटू रवानी एवं उनके परिजनो ने फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. इस दौरान शहीद के पुत्र अजय रवानी ने कहा कि हेमंत सरकार शहीदो के सपने को साकार करने में दिन व रात काम कर रही है.हेमंत सरकार ही शहीदो के परिवार को सम्मान दिलाने का काम करेगी.वही कुसुंडा एरिया 6 के महाप्रबंधक वी के गोयल और धनसार पीओ जी के मेहता ने भी शहीद नेपाल रवानी के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.कार्यक्रम में कांग्रेस के पूर्व मंत्री सह पूर्व विधायक मन्नान मलिक, झामुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष सचिव पवन महतो,पूर्व जिलाध्यक्ष रमेश टुडू,झामुमो के बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष अजमूल अंसारी,कोंग्रेसी नेता वैभव सिन्हा,टुनटुन यादव,राजेश यादव, संतोष यादव,बजरंग रवानी,जयप्रकाश चौहान, अनु पासवान,ग्रामीण एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष रंजीत सिंह उर्फ़ बबलू सिंह,भूषण महतो,अरुण दास,नंदलाल महतो,शंकर रवानी,समीर रवानी, नीलकंठ रवानी,रामप्रसाद महतो, पिंटू कुमार रवानी समेत कई गणमान्य लोग शामिल हुए.सभी ने शहीद के प्रतिमा पर फुलमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि शहीद नेपाल रवानी हमेशा ही समाज के दबे कुचले की आवाज़ उठाने का काम किया करते थे.वही मासस के दर्जनों कार्यकर्ताओ ने मासास के केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू के नेतृत्व में गोधर मासस कार्यालय से जुलुस निकालकर कार्यक्रम स्थल पहुँच शहीद के प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. चंद्रवंशी विकास ट्रस्ट और मासास के युवा जिलाध्यक्ष जगदीश रवानी ने अपने सैकड़ो समर्थको के साथ शहीद नेपाल रवानी अमर रहे के नारे लगते हुए जुलुस लेकर गोधर मोड़ पहुंचकर शहीद के प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.वही भाजपा नेत्री रागनी सिंह अपने समर्थको के साथ गोधर मोड़ पहुंचकर अमर शहीद नेपाल रवानी के प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.उन्होंने कहा की शहीद नेपाल रवानी अपने क्षेत्र में बहुत ही जानेमने और जुझारू नेता थे. वे हमेश अपने क्षेत्र के दबेकुचले और गरीब लोगो की मदद किया करते थे. उनके 33 वे शहादत दिवस पर में कोटिकोटी नमन करते हुए उनको श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ.मौके पर गोलू रवानी, नवीन पंडित, मोनू पाठक, तमाल राय, अमीर खान,वरुण वर्मा,सुरेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.