दुमका जिले में आयोजित राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2023 का हुआ आयोजन

दुमका से हेमंत स्वर्णकार रिपोर्ट
दुमका जिले में आयोजित राजकीय जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2023  के  दूसरे दिन हिजला मेला प्रांगण के सिदो कान्हो मंच पर ग्रामीण विकास विभाग(जेएसएलपीएस)के सामाजिक विकास विभाग के जेंडर सीआरपी द्वारा स्वागत गीत, लिंग भेद  के प्रकार, लिंग आधारित हिंसा पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में फूल झानो अभियान योजना के अंतर्गत नुक्कड़  नाटक  के माध्यम दारू हड़िया से होने  वाली समस्या के बारे मे भी जागरूक किया गया।
कार्यक्रम जिला प्रबंधक समाजिक विकास शशी भूषण प्रसाद,कौशिक मंडल, बीपीएम निर्मल वैध और दुमका जिला के जरमुंडी रामगढ़ काठिकुंड मसलिया और दुमका सदर की दीदी और जी सीआर ने भाग लिया।

मुख्य मंच पर संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया । जिसमें सुरेंद्र नारायण यादव ग्रुप, संताल परगना सांस्कृतिक मंडल एवं संताली संस्कृति मंडली धावाडीह ग्रुप ने अपनी कला का प्रदर्शन किया।

Related posts