Azad Duniya News
रांचीः होली का त्यौहार आने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोग होली की तैयारी में जुट गए है. और काफी उत्साहित भी नजर आ रहे हैं. वैसे होली का त्यौहार ही ऐसा है जिसका लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं जो लोग अपने घरों से दूर रहते है वे अपने घर वापसी की खुशी मनाते है क्योंकि वे अपने परिवारों के साथ होली मनाने वाले होते है.
होली को लेकर अगर हम राजधानी रांची की बात करें तो यहां के बाजार अभी से ही होली के रंगों में रंगने लगे हैं. लोगों ने होली की तैयारी अभी से ही शुरू कर दी है. बजारों में अगर नजर दौड़ाई जाए तो चारो तरफ लोगों को लुभाने के लिए दुकानें सज-धज कर तैयार है. जहां अनेकों तरह के मुखोटा और तरह-तरह के गुलाल दिख रहे हैं.
पिचकारी और रंग के कई वैरायटी उपलब्ध
बच्चों को लुभाने के लिए होली के बाजारों में स्पाइडर मैन करेक्टर वाले गन, मोनो फिश वाटर टैंक, पब्जी गन, कैप्टेन अमेरिका और मेजिकल गन दिख रहे हैं इसके अलावे छोटे और बड़े पिचकारी भी बाजार में उपलब्ध हैं बाजार में मौजूद इन पिचकारी की कीमत 40 से 1600 रुपयों के बीच है. बाजार में थंडर मटका गुलाल भी मौजूद है जिसकी कीमत 1300 रूपए से शुरू होता है मजे की बात है कि इस मटके को दबाने पर कलरफूल गुलाल निकलते हैं. मेजिक गन गुलाल की कीमत 300 रूपए है. इसके साथ ही कलर स्मोक हैंड पायरो गन की कीमत 1100 रूपए से शुरू है. लोगों की डिमांड पर डरवाने मास्क और मलिंगा बाल भी बाजार में उतारे गए हैं. जबकि होली है…. और बुरा ना मानो होली है…. लिखे हुए टी-शर्ट 100 रुपये में मिल रहे हैं.
ट्रेंड पर नेचुरल गुलाल
बाजार में इस साल नेचुरल और हर्बल गुलाल का क्रेज भी काफी ज्यादा है होली के आते ही लोग अपने स्किन को लेकर काफी सतर्क हो जाते है इस वजह से भी हर्बल गुलाल की डिमांड काफी बढ़ी है अदक रंग-बिरंगे गुलाल की बात करें तो ये सिंगल पैकेट के साथ-साथ 5 पिस के सेट में बिक रहे हैं. मार्केट में हरा, गुलाबी-पीला, लाल, नीला, पर्पल जैसे अनेकों रंग मिल रहे हैं. और इनकी कीमत 100 से 500 के बीच है.
पिचकारी-गुलालों की कीमत में 20% वृद्धि
राजधानी में होली के सभी सामान दिल्ली, मुंबई और कोलकाता से मंगाए जा रहे हैं. अगर देखा जाए तो पिछले वर्ष की तुलना में से इस वर्ष होली की वैराइटीज की कीमत में तकरीबन 20% की वृद्धि हुई है. दुकानदारों का कहना कोरोना के बाद इस बार लोग बिना डरे काफी उत्साह-उमंग के साथ होली का त्यौहार सेलिब्रेट करेंगें
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |