रांचीः विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की ओर से रांची के तीन कॉलेजों के ऑटोनोमस की संबद्धता समाप्त कर दी गयी है. इस संबंध में रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अजीत सिन्हा के निर्देश पर संत जेवियर्स महाविद्यालय, मारवाड़ी कॉलेजों और रांची वूमेंस कॉलेज की ऑटोनोमस संबंधित स्टेटस को समाप्त कर दिया गया है. इसकी औपचारिकताएं भी पूरी कर ली गयी है. रांची विश्वविद्यालय की तरफ से अब इन तीनों कॉलेजों के शैक्षणिक सत्र का संचालन करते हुए परीक्षा ली जायेगी और नतीजों की घोषणा की जायेगी.
रांची विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से इन तीनों कॉलेजों के संचालन की जिम्मेवारी ले ली गयी है. इस बाबत यूजीसी को भी रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन की तरफ से सूचित कर दिया गया है. साथ ही साथ कुलाधिपति सह राज्यपाल, उच्च शिक्षा और तकनीकी विभाग के निदेशक और तीनों कॉलेजों के प्राचार्यों को भी जानकारी मुहैया करा दी गयी है.
रांची विश्वविद्यालय की तरफ से कहा गया है कि मारवाड़ी कालेज को 2015-16 से 2020-21 तक ऑटोनोमस का दर्जा दिया गया था. इसी तरह रांची वूमेंस कालेज को 2017-18 से 2021-22 तथा संत जेवियर्स कालेज को भी इसी अवधि के लिए ऑटोनोमस का दर्जा मिला था. यह अवधि अब समाप्त हो गयी है. इन कालेजों का नैक से ए ग्रेड का सर्टिफिकेशन किया जाना था. पर यह कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी. यूजीसी के नियमों के अनुसार कालेजों के ऑटोनोमी को लेकर योग्यता और नियमों का पालन करना जरूरी है और एनबीए के द्वारा निर्धारित अंक भी लाना जरूरी है.
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |