आजाद दुनिया न्यूज
रांचीः रामगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार तेज हो गई है. आज गोला में यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के समर्थन में चुनावी सभा का आयोजन किया गया. रामगढ़ में आयोजित इस सभा में सूबे के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पहुंचे जहां उन्होंने यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो के समर्थन में लोगों से वोट की अपील की. मौके पर कांग्रेस के दिग्गज नेता भी मौजूद रहे. जिसमें मंत्री आलमगीर आलम, विधायक अम्बा प्रसाद, विधायक नेहा तिर्की, विधायक अनूप सिंह, पूर्व सांसद भुनेश्वर मेहता, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर समेत कई नेता मौजूद रहे.
गोला में सभा को संबोधित करते हुए और विपक्ष पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री हेमंत ने कहा कि कई लोग गांवों में जाकर पैसे बांटने का काम कर रहे है. सीएम ने लोगों से कहा कि अगर कोई पैसे बांट रहा है तो पैसे ले लो, मगर वोट हाथ छाप में ही देना. वहीं क्षेत्र के पूर्व विधायक ममता देवी को लेकर सीएम ने कहा कि उन्हें साजिश के तहत जेल भेजाकर उनके छोटे से बच्चे को बिलखने के लिए छोड़ दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि अबतक महागठबंधन ने कुल 11 उपचुनाव में जीत हासिल की है और अभी रामगढ़ में होने वाले उपचुनाव में भी यूपीए के प्रत्याशी बजरंग महतो की भारी मतों से जीत होगी. वहीं आजसू पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि आजसू पार्टी एनकेन-प्रकारेण एक या दो विधायक जीत पाती है लेकिन सत्ता का सुख भोगने के लिए सरकार को ब्लैकमेल करती है.
जो 1932 की बात करेगा वहीं झारखंड में राज करेगा- सीएम
अपने संबोधन में सीएम हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि विपक्ष द्वारा हमारी सरकार को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से मांगी जा रही योजनाओं की राशि भी नहीं दी जाती है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार को शुरूआत से ही गिराने की साजिश रची जा रही है. वहीं अपने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि राज्य के बुजुर्गों के लिए हमारी सरकार ने पेंशन योजना की शुरुआत की. और आज सभी बृद्ध बुजुर्ग सरकार की ओर से इस पेंशन योजना का लाभ ले रहे है. सीएम ने कहा हम झारखंड में झारखंडवासियों के लिए नियोजन नीति बनाते हैं तो यूपी वालों को पेट में दर्द उठ जाता है और कोर्ट में चुनौती देकर अधर में लटका दिया जाता है. लेकिन अब परिस्थितियां बदल चुकी है. मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में अब जो भी 1932 की बात करेगा वहीं झारखंड राज्य में राज करेगा. उन्होंने कहा कि विपक्ष चूल्हा प्रमुख बनाकर लोगों को बोका बनाने का काम कर रहा है. यूपीए सरकार में 2014 में गैस सिलेंडर 400 रुपया मिलता था लेकिन अब बीजेपी की सरकार में यह गैस सिलेंडर 1200 रुपया में मिल रहा है. सीएम ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि महंगाई आज डायन नहीं विपक्ष के लिए महंगाई भौजाई हो गयी है. सभा को संबोधित करते हुए सीएम ने यूपीए प्रत्याशी बजरंग महतो को भारी मतों से जीत दिलाने की अपील की.
अधिक खबरें
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान शुरू, कुल 18 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला करेंगे वोटर्स
रामगढ़ उपचुनाव को लेकर मतदान
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |