धनबाद:सोमवार को मध्य विद्यालय खरिकाबाद, धनबाद- 1 गोंदूडीह ओ.पी .पुलिस के द्वारा वर्ग 6 से 8 वर्ग के छात्र – छात्राओं के बीच सड़क सुरक्षा,साइबर क्राइम आदि विषयों पर जागरुकता पर चर्चा की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से गोंदूडीह ओ. पी. से थाना प्रभारी कंचन कुमारी, एस. आई . धर्मेंद्र सिंह, ए. एस. आई अनुज टोप्पो मौजूद थे। कंचन कुमारी व धर्मेंद्र सिंह द्वारा बच्चों के बीच सड़क सुरक्षा को लेकर कहा गया कि 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को बाइक बिल्कुल नही चलानी चाहिए, यदि चलाते है पुलिस द्वारा चेकीन के दौरान पकड़े जाने पर तत्काल 25 हजार की जुर्माना और इनके अविभावक का लाइसेंस भी रद कर दी जाएगी , यदि साइकिल व पैदल भी चलनी है तो उन्हे सड़क पर चलने के नियम का पालन पर चर्चा किए।
साइबर क्राइम पर कहा गया की
मोबाइल पर किसी तरह का अज्ञात कॉल लॉटरी,ऋण, ओ.टी.पी.जीमेल,व निजी कागजात आता है तो उसे नही देना है,यदि ज्यादा परेशान करने पर तुरंत नजदीकी थाना लिखित सूचना दी जाए तथा मोबाइल पर गेम भी खेलते है तो विशेष सावधानी पर ध्यान देने की आवश्यकता है।इस कार्यक्रम को सफल करने में मध्य विद्यालय खरिकाबाद के प्रधानाध्यापक मो. कलामुद्दीन, उपाध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता भोला नाथ राम, सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र कुमार राम,दिलीप रवानी आदि का सहयोग रहा।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |