धनबाद:रविवार को आशीर्वाद टावर में हुए अग्निकांड त्राश्दी में जोड़ाफाटक स्थित पाटलिपुत्र अस्पताल के निर्देशक डॉ. निर्मल ड्रोलिया के द्वारा दो सौ से अधिक लोगो को बचाने,राहत कार्य, घायलों को मुफ्त इलाज के लिए आईएमए धनबाद द्वारा डा. निर्मल ड्रोलिया को अंगवस्त्र, गुलदस्ता एवं प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। आईएमए धनबाद ने डा. निर्मल ड्रोलिया को अग्निकांड को और विकराल रूप लेने से रोकने के लिए भूरी-भूरी प्रसंशा की और अस्पताल अग्निशामक यंत्रो और टीम को जागरूक और प्रेरित करने के लिए बधाई दिया।डॉ. निर्मल ड्रोलिया के द्वारा किये गए प्रयासों के लिए राज्य सरकार के अनुशंसा पर उपायुक्त द्वारा भी प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया।राज्य एवं शहर के विभिन्न वर्गो के द्वारा डॉ. निर्मल ड्रोलिया को सराहनिय कार्य के लिए बधाई एवं सम्मानित करने का सिलसिला निरंतर जारी है। आईएमए धनबाद डा. निर्मल ड्रोलिया के द्वारा किये गये प्रयासों एवं साहसिक कार्यो के लिए अशोक चक्र श्रृंखला के शौर्य पुरुस्कार देने की अपील करता है।इस सम्मान समारोह में आईएमए धनबाद से डा. मेजर चन्दन, डॉ. बी एन गुप्ता, डा. इन्दर सिंह नामधारी, डॉ. विजय अग्रवाल, डा. अजय पटवारी, डा. विदिशा ड्रोलिया, डा. संतोष कुमार, डा. शम्स तबरेज आलम, डा. सतीश चंद्र, डा. ए के गुप्ता, डा. एस डी चौधरी, डा. कनक लता, डा. अभिषेक मिश्रा एवं काफी संख्या में आईएमए के सदस्य उपस्थित थे।एवं अस्पताल से राहुल मेहरोत्रा, बिनोद कुमार गुप्ता, राजेश जगनानी, कृष्णा खेतान, राम बाबू, अर्जुन सिंह, रमेश कुमार, सोनू कुमार इत्यादि उपस्थित थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |