मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन 27 तक 22.27 लाख से अधिक ने किया फाइलेरिया की दवा का सेवन
सोमवार को 13 हजार से अधिक ने खाई दवा
इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने कहा कि आज तक 22 लाख 27 हजार 115 लोगों ने दवा का सेवन किया है। दवा का सेवन करने वालों में 11,57,356 पुरुष, 10,69,759 महिला, 1 से 19 वर्ष तक के 6,35,977 व 19 वर्ष से ऊपर के 15,90,202 लोग शामिल है।
वहीं सोमवार को 6901 पुरुष और 6537 महिलाओं को लेकर कुल 13 हजार 438 लोगों ने दवा का सेवन किया। इसमें 1 से 19 वर्ष तक के 4275 व 19 वर्ष से ऊपर के 9363 लोग शामिल है।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |