धनबाद:जिले के बलियापुर प्रखंड के करमाटांड़ कॉलोनी में बुधवार को जेएमएम के बैनर तले रैयत ने नियोजन की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
बलियापुर प्रखंड के 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के सदस्य भुवन रवानी ने बताया 1985 में हमलोगों के जमीन में बीसीसीएल के द्वारा कॉलोनी बनाने के लिए अधिग्रहण किया गया था. जिसके बाद 2016 में त्रिस्तरीय वार्ता में 19 नौकरी देने की बात कही गई थी. लेकिन अब तक नौकरी नहीं दी गई। ऐसे में कॉलोनी में लोगों को शिफ्ट कर रही है। जिसका विरोध हम लोग कर रहे हैं। बीसीसीएल हमलोगों पहले नौकरी दे उसके बाद ही शिफ्ट करें।
उन्होंने कहा कि बीसीसीएल के द्वारा हम लोगों को नौकरी देने में टाल-मटोल कर रही है। हम रैयतो को नौकरी नहीं दिया जा रहा है। इसे लेकर हम लोगों ने उपायुक्त, बीसीसीएल के सीएमडी से लेकर मुख्यमंत्री तक अवगत कराया था। लेकिन फिर भी कुछ समाधान नहीं हो पाया। जब तक नौकरी नहीं दी जाती है, तब तक किसी भी कीमत पर यहां लोगों को शिफ्ट नहीं होने दिया जाएगा।
इस विरोध प्रदर्शन में भुवन रवानी,अरविंद मंडल,महेश किश्कू,शंकर रवानी,झाबु रवानी, फागू रवानी,निमाई रवानी,निर्मल पाल,गंगाधर रवानी,गणेश रवानी, विनोद रवानी आदि लोग मौजूद थे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |