हजारीबाग रामनवमी, होली व शब ए बारात पर्व-2023 को शांतिपूर्ण एवं आपसी सौहाद्र के साथ मनाये जाने के लेकर बुधवार को समाहरणालय सभागार में विधि व्यवस्था की समीक्षात्मक बैठक उपायुक्त नैन्सी सहाय व पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन की संयुक्त अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में उपायुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आगामी रामनवमी, होली त्योहार को लेकर प्रशासन की तैयारियों के बाबत यह बैठक आयोजित की गई है। रामनवमी, होली त्योहार को लेकर सभी लाइन डिपार्टमेंट यथा पेयजल विभाग,बिजली विभाग, स्वास्थ्य विभाग, फायर सेफ्टी,नगर निगम को चुस्त दुरुस्त रहने का निर्देश दिया। उन्होंने पेयजल विभाग को गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते हुए शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजलापूर्ति को दुरुस्त करने सहित रूट लाइन में पड़ने वाले खराब चापानलो का आकलन करते हुए मरम्मती कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया।
वहीं बिजली विभाग को पावर कट, शहरों व ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली आपूर्ति, यत्र तत्र झूलते तारो को व्यवस्थित करने का निर्देश दिया। त्योहारों के दौरान किसी भी दुर्घटना की स्थिति पर स्वास्थ्य विभाग को सभी प्रखंडों के स्वास्थ्य केंद्रों को क्रियाशील अवस्था में रखने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया। नगर निगम क्षेत्रो में की साफ सफाई, जुलूस मार्गो में पड़ने वाले शौचालय को क्रियाशील रखने सहित पेयजल वालो स्थानों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
हर बार की तरह इस बार भी जुलूस मार्गो में लोहे की बैरिकेटिंग की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
पुलीस अधीक्षक ने उपस्थित सभी थाना प्रभारी से अपने अपने क्षेत्र के संदिग्धों पर 107 की कारवाई के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व में की गई कारवाई को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियों चुस्त दुरुस्त रखने का निर्देश दिया। रुट लाइन पर पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। उन्होंने ब्लॉक लेवल पर शांति समिति की बैठक करने का निर्देश दिया। होली पर्व के दौरान हुड़दंगियों पर नजर रखने का निर्देश दिया। मौके पर मौजुद एक्साइज डिपार्टमेंट को होली पर्व के दिन शराब की बिक्री पर रोक समेत अनुज्ञति प्राप्त शराब के प्रतिष्ठानों को बंद रखें जाने का आदेश निकालने को कहा।
मौके पर पुलिस अधीक्षक चोथे मनोज रतन ने कहा कि त्योहर में असमाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब करने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इसलिए पूर्व में संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्ध धारा-107 के तहत कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने मात्रात्मक कार्रवाई के बजाए गुणात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जूलूस की गतिविधियों को ड्रोन/सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगाी तथा आवश्यकतानुसार वीडियोग्राफी भी की जाएगी। साथ ही रामनवमी के अवसर पर जबरन चंदा वसूली करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं सोशल मीडिया के दुरूपयोग, भ्रामक तथा भड़काउ पोस्ट करने वाले एडमिन व संबंधित व्यक्तियों पर फौरी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
साथ ही शहरी क्षेत्र में अवस्थित हॉस्टल/लॉज में रहे रहे छात्रों का मोबाईन नं. एवं आधार कार्ड का सत्यापन संबंधित थाना प्रभारी को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि आगामी त्योहारों के मद्देनजर एक विस्तृत ज्वाइंट ऑर्डर जारी की जाएगी एवं सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पदाधिकारियों द्वारा उक्त दिशानिर्देश का अनुपालन सुनिश्चित करना है।
बैठक में त्योहर के मद्देनजर कई विषयों पर गहन विचार विमर्श किया गया। उन्होंने सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी अपने क्षेत्र अन्तर्गत स्वास्थ्य केन्द्रों में 24×7 एम्बुलेंस, आवश्यक जीवन रक्षक दवा इत्यादि की उपलब्ध हेतु प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय कर सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही अनुमण्डल पदाधिकारी, सदर एवं बरही अपने अनुमण्डल के अंचल अधिकारी के साथ संवेदनशील क्षेत्रों की स्थिति की समीक्षा एवं भ्रमण कर स्थिति का आकलन करते हुए विधि सम्ममत कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 कार्यरत रहेगा, सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अपनी-अपनी पाली में उपस्थित रहेंगे। नियंत्रण कक्ष में प्राप्त किसी भी प्रकार की सूचनाओं पर त्वरित संज्ञान लिया जाय। उन्होंने जिले के सभी बीडीओ/सीओ को अपने-अपने क्षेत्र में प्रखण्ड/पंचायत/ग्राम स्तर पर शांति समिति की बैठकें सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
बैठक में गर्मी के मद्देनजर पेयजल, प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था, जुलूस के दौरान अग्निशमन दस्ता सक्रिय रूप में कार्यरत रखने, जुलूस मार्गों व शहरी क्षेत्र में बिजली के लटके हुए तारों की ससमय मरम्मति कराने,जुलूस में शामिल वाहन के ब्रेक डाउन की स्थिति में गैरेज के तकनिकशियन की प्रतिनियुक्ति करने, दण्डाधिकारियों को लाठी, हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर आदि उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता राकेश रोशन,एसडीओ सदर/बरही, जिलास्तरी पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, थाना प्रभारी सहित कई अन्य मौजूद थे
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |