धनबाद पब्लिक स्कूल केजी आश्रम में बुधवार को तीन दिवसीय दिवा रात्रि वार्षिक विद्यालय शिविर लाइफ की शुरुआत हुई। इसमें करीब 1500 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं तथा उनकी देखरेख में डेढ़ सौ शिक्षक शिक्षिकाएं लगे हुए हैं । इसमें आनंद और प्रयास के साथ-साथ नवाचार सृजन समेत बच्चों के चतुर्दिक विकास की सारी व्यवस्थाएं विद्यालय प्रबंधन ने उपलब्ध कराई है। इसकी शुरुआत शिक्षा विकास ट्रस्ट के सचिव अनिल डालमिया, धनबाद पब्लिक स्कूल के सचिव सीए अनिल अग्रवाल तथा विद्यालय की प्राचार्य शारदा महाजन ने दीप प्रज्वलित कर की। विद्यालय में इसके लिए दर्जनों स्टाल लगाए गए हैं तथा विभिन्न स्पर्धाओं और खेलो के भी अलग-अलग शिविर लगाए गए हैं। श्री डालमिया ने कहा कि मनोरंजन के साथ नया सृजन करने संबंधी व्यवस्था की गई है, ताकि विद्यार्थियों को 3 दिनों तक किताबी बोझ से मुक्ति दिलाकर उन्हें सृजन के नए तरीके सिखाये जा सके। विद्यालय के सचिव सीए अनिल अग्रवाल ने कहा कि पढ़ाई के अलावा जिंदगी के विभिन्न आयामों से भी विद्यार्थी अवगत हो तथा 1 वर्ष की लगातार पढ़ाई के बाद उन्हें छुट्टी के इस मौके का पूरा फायदा उठाएं, इसके लिए यह प्रबंध किया गया है । इस शिविर में नृत्य – संगीत का भी प्रबंध है और बच्चे तरह-तरह से मनोरंजन कर आनंद उठा रहे हैं । इसका मुख्य आकर्षण रेपलिंग एवं रिवर क्रॉसिंग है पूरी सुरक्षा के साथ दोनों स्पर्धा कराई जा रही है । तीन मंजिली छत से पूरी सुरक्षा के साथ बच्चे रेपलिंग कर रहे हैं। विद्यालय परिसर अवस्थित तालाब में पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ विद्यार्थी रिवर क्रॉसिंग कर रहे हैं। इससे विद्यार्थियों का सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ रहा है । शिविर में बच्चे मनोरंजन के साथ-साथ नए-नए आविष्कार की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं । इसके अलावा बैलगाड़ी की भी व्यवस्था है, जिसमें बच्चे पूरे विद्यालय मैदान का परिभ्रमण कर आनंद उठा रहे हैं। शिविर परिसर में एक कुम्हार के साथ चाक की व्यवस्था की गई है, जहां बच्चे दीपक, घड़ा एवं मिट्टी के अन्य सामान बना रहे हैं । बोनफायर, एडवेंचर गेम्स आदि का भी प्रबंध है। विद्यालय की प्राचार्य शारदा महाजन ने कहा कि इस तरह के आयोजनों से बच्चों का सेल्फ डेवलपमेंट होता है और उनका कॉन्फिडेंस बढ़ता है । इस तीन दिवसीय आवासीय शिविर का समापन शुक्रवार को होगा । इस दौरान विद्यालय परिसर में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है और बाहर से किसी अन्य व्यक्ति की एंट्री बंद कर दी गई है।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |