उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी आंजनेयुलू दोड्डे ने बुधवार को जिला समन्वय समिति की बैठक की. समाहरणालय के सभागार में आयोजित इस बैठक में डीसी श्री दोड्डे ने जिला समन्वय समिति की अध्यक्षता करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित योजनाओं की समीक्षा की.बैठक में डीसी विभागवार पदाधिकारियों से विभाग की ओर से संचालित योजनाओं की अद्यतन स्थिति से अवगत हुए साथ ही पदाधिकारियों को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के निर्देश दिये.
जो बैंक बच्चों के खाते खोलने में रुचि नहीं ले रहे उनके विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाना सुनिश्चित करें:उपायुक्त
बैठक में शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान बताया गया कि बच्चों का बैंक खाता खोलने में कई बैंक रुचि नहीं ले रहें हैं इसपर डीसी ने संबंधित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को ऐसे सभी बैंकों पर एफआईआर दर्ज करवाने की बात कही.बैठक में पाया गया कि चैनपुर के कटुवल एसबीआई ब्रांच द्वारा कोई रुचि नहीं लिया जा रहा है इस पर उपायुक्त श्री दोड्डे ने ऑन स्पॉट एसबीआई के रीजनल मैनेजर को फोन कर मामले में उचित कार्रवाई करने की बात कही.
बीडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने के निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने सभी बीडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों का नियमित रूप से निरीक्षण करने की बात कही.इस दौरान कहीं कोई शिक्षक अनुपस्थित पाया जाता है या मिडेमिल के संचालन में कोई गड़बड़ी करता पाया जाता है तो ऐसे में ऐसा सभी लोगों का सूची बनाते हुए कार्रवाई हेतु शिक्षा अधीक्षक/शिक्षा पदाधिकारी के पास प्रस्ताव भेजने की बात कही.बैठक में डीसी ने डीएसओ को फर्जी राशन कार्डधारियों को चिन्हित करते हुए उन्हें डिलीट करने की कार्रवाई करने की बात कही साथ ही आधार सीडिंग कार्य में तेज़ी लाने पर बल दिया.इसी तरह उपायुक्त ने राजस्व,जिला समाज कल्याण,पंचायती राज,आपूर्ति विभाग,लघु सिचाई,चिकित्सा, कल्याण,मत्स्य,पशुपालन,जेएसएलस और पेयजल विभाग समेत अन्य विभाग की समीक्षा कर ससमय योजनाओं का लाभ लाभुकों को मिले, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. वहीं पीएम आवास (ग्रामीण) की समीक्षा करते हुए अधूरे आवास को पूर्ण कराने में तेजी लाने का आदेश दिया.वहीं स्वीकृत आवासों के प्रथम किश्त के भुगतान पर विलंब नहीं करने की बात कही साथ ही इस योजना पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया.मौके पर उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त रवि आनंद,अपर समाहर्ता सुरजीत कुमार सिंह,सभी बीडीओ,सीओ,शिक्षा विभाग के अधिकारी व कर्मचारी समेत विभिन्न विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |