Ranchi News : सवा लाख करोड़ की अवैध संपत्ति अर्जित करने वाले ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम के विरुद्ध मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने उन्हें गिफ्ट में महंगी कार देने वाले दोनों बिल्डरों से मंगलवार को पूछताछ की। इन बिल्डरों में मेसर्स परमानंद सिंह बिल्डर प्राइवेट लिमिटेड व मेसर्स राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड शामिल थे। परमानंद सिंह बिल्डर ने गिफ्ट में वीरेंद्र राम को टोयटा फार्च्यूनर सिग्मा-4 कार (जेएच-05सीएम-1000) कार व मेसर्स राजेश कुमार कंस्ट्रक्शन ने इनोवा (जेएच -05सीसी-1000) भेंट की थी।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |